रायपुर । पुलिस मुख्यालय ने आज 8 रक्षित निरीक्षकों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं।
रक्षित निरीक्षक सीमा आहिरवार को जिला बलौदाबाजार से विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर।
रक्षित निरीक्षक नीलेश द्विवेदी को धमतरी से जिला दुर्ग।
रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र ध्रुव को धमतरी से जिला बिलासपुर।
रक्षित निरीक्षक मंजूलता केरकेटटा को जिला रायगढ़ से जांजगीर ।
रक्षित निरीक्षक संजय साहू को जशपुर से कोरबा।
रक्षित निरीक्षक कुलदीप मिंज को बलरामपुर से जीआरपी रायपुर।
रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको को बस्तर सेस कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक बस्तर।
रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी को नारायणपुर से रायपुर।