रायपुर। राज्य सरकार ने दो डी आई जी दो पुलिस अधीक्षक सहित आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर मंत्रालय से जारी किये हैं।
आरपी साय को डीआईजी पीएचक्यू से सरगुजा रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है ।
नेहा चंपावत को सरगुजा डीआईजी से डीआईजी पीएचक्यू महिला सेल रायपुर बनाया गया है ।
हेतराम मनहर को सेनानी दूसरी वाहिनी बिलासपुर से बेमेतरा का एसपी बनाया गया है।
आरएन दास को बलौदाबाजार एसपी से सातवीं वाहनी भिलाई दुर्ग का सेनानी बनाया गया है ।
टी एक्का को सेनानी 16वीं वाहिनी बल नारायणपुर से सेनानी दूसरी वाहिनी बिलासपुर बनाया गया है ।
डीके गर्ग को बेमेतरा एसपी से पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है ।
प्रशांत कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं पीएचक्यू से बलौदाबाजार एसपी बनाया गया है।