रायपुर । मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं कि जल्द ही पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ सकता है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलियों को दो टूक कहा है- या तो सरेंडर करें या फिर मरने के लिए तैयार रहें। आज मुख्यमंत्री रमन सिंह महिला जवानों के दीक्षांत समारोह में संबोधित कर रहे थे। नक्सलवाद पर सीएम रमन सिंह ने बड़ा ही सख्त बयान दिया है । पुलिस परेड कार्यक्रम के मंच से सीएम रमन सिंह ने कहा कि अब बीच का रास्ता बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि या तो नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो हमारे जवान उन्हें मार कर समाप्त करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबतक राज्य का आखिरी नक्सली सरेंडर नहीं करता या मारा नहीं जाता तबतक सैनिक ऑपेरशन इसी आक्रमकता से जारी रहेगा।