रायपुर। नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ यात्रा का शुभारंभ किया। अमर अग्रवाल ने झण्डी दिखाकर योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष हाईटेक वाहन को जिलों के लिए रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ से संबंधित ब्रोशर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगनलाल मुंदड़ा ने की। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, आईआईएम के डायरेक्टर भारत भास्कर, सचिव वाणिज्य एवं उद्योग डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक उद्योग अलरमेलमंगई डी. और संचालक तकनीकी शिक्षा विवेक आचार्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में नये-नये आईडिया को सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्टार्ट अप इण्डिया योजना लागू की गई है। इस योजना से राज्य के युवाओं को जोड़ने और लाभ दिलाने के लिए ‘स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ योजना’ शुरू की गई है। राज्य सरकार ने इस संबंध में अलग स्टार्ट-अप नीति भी बनाई है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप योजना में छत्तीसगढ़ के युवा प्रतिभाओं ने उत्साहजनक भागीदारी निभाई है। वर्ष 2016 में जब यह योजना शुरू की गई जो इसकी कामयाबी पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था। लेकिन कॉलेजों में इस संबंध में कार्यक्रम रख कर प्रतियोगिता आयोजित की गई तो 3 हजार 800 से ज्यादा नये आईडिया आए। इनमें से 125 सर्वश्रेष्ठ आईडिया का चयन करके स्टार्ट अप इण्डिया में पंजीकृत कर लिया गया है। स्टार्ट-अप गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजधानी के पण्डरी में एक सर्वसुविधा युक्त केन्द्र भी बनाया गया है। उन्होंने योजना में व्यापक भागीदारी के लिए राज्य के युवा प्रतिभाओं को बधाई दी है।
अमर अग्रवाल ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज पूरी दुनिया में यहां के लोग भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अपने देश में ही काम करने और इसके लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्टार्ट-अप योजना काफी उपयोगी साबित हुई है। अमर ने कहा कि कोई भी नये काम शुरू करने में काफी दिक्कतें आती है। राज्य सरकार इन कठिनाईयों से परीचित है। इसलिए नये उद्यमियों को काम करने के लिए कार्यालय, विपणन, केपिटल आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि हमारे युवा दूसरे की नौकरी करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। राज्य सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने स्टार्ट अप वाहन को जिलों के दौरे के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिलों में आयोजित कार्यक्रमांे से बड़ी संख्या में नये विचार आएंगे। इन विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा। मंत्री श्री अग्रवाल ने राज्य के युवाओं और छात्रांे को स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ यात्रा से जुड़कर इनका लाभ उठाने की अपील की है।