बिलासपुर ।नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने रविवार को मिशन ग्रीन अभियान के तहत लिंक रोड व दीपूपारा में पौधरोपण किया। अग्रवाल के साथ कलेक्टर पी दयानंद व महापौर किशोर राय ने भी पौधे लगाए। लिंक रोड में सड़क की दोनों तरफ 24 और डीपूपारा में 10 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही शहर में रविवार को 7 सौ पौधे रोपे गए।
लिंक रोड में सड़क की दोनों तरफ 24 और डीपूपारा में 10 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही शहर में रविवार को 7 सौ पौधे रोपे गए।इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मिशन ग्रीन अभियान की सफलता का श्रेय बिलासपुर के नागरिकों को जाता है। जिस तरह से पूरे शहर ने इस अभियान को समर्थन दिया, वह अभूतपूर्व है। शासन और प्रशासन की पहल पर जनता खुद आगे आकर मिशन ग्रीन अभियान के तहत पौधरोपण कर रही है। जब नागरिक स्वयं किसी अभियान का नेतृत्व करने लगे तो सफलता मिलना तय है।हम सब जानते हैं कि पौधरोपण पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक है। जिस तरह से दिनों-दिन भू-जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है, वह चिंता का विषय है। भविष्य के लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी। जल संरक्षण के लिये भी पर्यावरण संतुलित रहना बहुत आवश्यक है। अग्रवाल ने सभी से घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की अपील करते हुए कहा कि जल संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।जल संरक्षण और बेहतर पर्यावरण के जरिये ही हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे पाएंगे। पौधरोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दीकी, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, एसडीएम देवेंद्र पटेल समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।