बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर नें महिलाओं की सुविधा, सुरक्षा और पहचान के लिये महिला कोच को गुलाबी रंग में रंगा है।
बिलासपुर में अब तक कुल अठारह महिला कोच को गुलाबी रंग से रंगा गया है। जिससे ना केवल महिला बोगियों की एक अलग खास पहचान बनेगी वरन आये दिन महिला बोगियों में प्रवेश करने वाले पुरुषों से भी निजात मिल सकेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दवारा महिलाओं की सुविधा,सुरक्षा और पहचान के नाम पर उठाया गया यह कदम सराहनीय है चिन्हान्कित किया गया कोच महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करता नजर आता है। जिससे ना केवल महिलाओं की सुरक्षा को बढावा मिलेगा वरन पुरुष वर्ग भी अब महिला बोगियों में प्रवेश करने से बचेंगें।