रायपुर । राज्य सरकार ने देर रात चार जिलों के एसपी के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं।
दंतेवाड़ा में तीन साल से अधिक समय से जमे एसपी कमललोचन कश्यप को मुख्यमंत्री के निर्वाचन जिले राजनांदगांव की कमान सौंपी गयी है।
वहीं राजनांदगांव के एसपी प्रशांत अग्रवाल को सरकार ने पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। प्रशांत अग्रवाल पुलिस मुख्यालय में AIG तकनीकी सेवाओं का जिम्मा संभालेंगे।
कोंडगांव के एसपी डा अभिषेक पल्लव अब दंतेवाड़ा में कमललोचन कश्यप की जगह लेंगे।
इसी तरह ईओडब्ल्यू के एसपी अरविंद कुजूर को अभिषेक पल्लव की जगह कोंडांगांव का नया एसपी बनाया है।