बिलासपुर ।ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल व चक्काजाम शुरू कर दिया है। ट्रांसपोर्टस सड़को पर आ गए है गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया है। शहर में अकेले 10 हज़ार वाहनों के पहिये थम गए हैं। यातायात थम गया है।
हड़ताल से सामानों का आयात – निर्यात पूरी तरह ठप पड़ गया है। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है। एसोसिएशन की मांग है कि डीजल के रेट को जीएसटी के अंदर लाया जाए। देशभर में बनाए गए टोल टैक्स बंद दिए जाएं। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत पहले की तरह 10 से 15 हजार रुपए के बीच रखी जाए और पुलिस द्वारा इंट्री के नाम पर की जा रही वसूली रोकी जाए। हड़ताल के कारण बाजार में सब्जियों , फलों के दाम बढ़ गए हैं। अधिक दिन हड़ताल चलने पर इनकी कीमतें और ज्यादा हो सकती हैं।
आंदोलन के कारण रायपुर रोड पर ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस आंदोलनकारी ट्रांस्पोर्ट्स के मान मनव्वल में लगी हुई है।
आंदोलनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं। बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग में उनका प्रदर्शन जारी है। माल वाहक गाड़ियों को छोड़ बाकी वाहनों को आंदोलन से दूर रखा गया है। पुलिस ने यातायात बाधित करने पर आंदोलनकारियों को एफआईआर की भी चेतावनी दी है।