Homeछत्तीसगढ़बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना की सुरक्षा में सेंध :तलवार लेकर युवक पहुचा ?...

बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना की सुरक्षा में सेंध :तलवार लेकर युवक पहुचा ? राजधानी में बिना -पसारा- लाइसेंस के सुरक्षा कंपनी काम कर रही है । पुलिस विभाग के •पसारा एक्ट •का सरासर खिलवाड़ !

- Advertisement -spot_img

रायपुर । बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के शो में सुरक्षा पर सवाल उठे हैं । जिसमें एक युवक धारदार हथियार के साथ रायपुर में हो रहे कैटरीना के एक शो में खड़ा है। और नही तो, जब कैटरीना सामने थी, तो फिर उसे इस तलवार के साथ घुसने किसने दिया। कैटरीना का सुरक्षा का जिम्मा रायपुर के एक निजी कंपनी को दी गई थी।निजी सुरक्षा कंपनी का क्या पसारा लाइसेंस था?या फिर सब प्रभाव में राजधानी में खेल चल रहा है।

वीडियो में सामने कैटरीना का कार्यक्रम चल रहा है और दर्शकों की भीड़ में हाथ में ये युवक कुछ हथियार लिये खड़ा है, सामने से उस खंजर के पहले से सिर्फ पकड़ने का बट नजर आ रहा है, लेकिन बाद में जब कैमरा जूम हुआ है, तो उसके नीचे पूरा तलवार नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ रायपुर आयी थी, कैटरीना को रायपुर में एक ज्वेलरी के शो-रूम का शुभारंभ करने पहुंची थी। ये वीडियो उसी दौरान की है, जब कैटरीना कार्यक्रम में मौजूद थी।

हालांकि हमें ये वीडियो एक दर्शक ने भेजा है, लिहाजा ना तो हम तलवार के साथ आये युवक की तहकीकात कर सके और ना ही उस युवक के बारे में जानकारी जुटा पाये कि वो किस मकसद से कैटरीना के शो में आया था। सर पर पगड़ी बांधा ये युवक बार-बार शोर में अपने सर को ऊंचा कर कुछ देखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि वीडियो में तलवार तो साफ नजर आ रहा है लेकिन क्या वो तलवार आरिजनल की है या फिर बच्चों के खेलने वाली चीज है।..इसकी भी पुष्टि नहीं हो पायी है। बावजूद अगर वो युवक कैटरीना के प्रोग्राम में उस प्रतिबंधित समान के साथ घुस आया है तो ये गंभीर चुनौती की बात है । जो कि कैटरीना की सुरक्षा में चूक है।

#

ज्वेलरी शो रूम के उद्घाटन करने पहुंची कैटरीना कैफ को उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। इस वजह से वह करीब 15 मीनट तक कार से बाहर नहीं निकल पाई। पुलिस हस्तक्षेप के बाद वह कार से निकलने में कामयाब हो पाई,,जानकारी के मुताबिक कैटरीना कैफ शनिवार शाम नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर पहुंची। यहां वे एक ज्वेलरी शो -रूम का उद्घाटन करने के लिए आई हैं। बता दें कि कैटरीना के प्रशंसकों को उनके रायपुर आने के बारे में जानकारी मिली। शो रूम के बाहर कैटरीना की एक झलक पाने प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी,,कैटरीना के प्रशंसको को जैसे ही पता चला कैटरीना शो रूम के पास पहुंच गई है। प्रशंसकों की भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कैटरीना के कार के नजदीक पहुंच गए। कैटरिना के सुरक्षा के लिए रायपुर के निजी कंपनी के करीब एक दर्जन से ज्यादा बाउंसर काले कपड़े में नजर आ रहे थे। कैटरिना को भीड़ से बचाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ के छंटने के बाद पुलिस कैटरीना को कार से सुरक्षित बाहर निकालकर कड़ी सुरक्षा के बीच शो रूम के अंदर लेकर गई रायपुर में बिना लाइसेंस के सेक्युरिटी का बिजनेस करने वालो की बाढ़ आ गई है । अपराधी किस्म के लोग बाहर से आ कर सिक्युरिटी एजेंसी चला रहे है ,पुलिस भी हाथ मे हाथ डाले बैठी है सेक्युरिटी एजेंसी की लाइसेंस औऱ उनके सुरक्षा गार्ड का पुलिस सत्यापन की कड़ाई से जांच नही कर रही,पुलिस के पास उनके रिकार्ड तक नही है रायपुर में करीब 1500 सुरक्षा कंपनी काम कर रही है जिसमे पुलिस मुख्यालय से करीब 30 कंपनी को ही लाइसेंस जारी हुआ है फिर भी कुछ लोग पुलिस की पसारा एक्ट को धता बता कर बिजनेस कर रहे है क्या इन्हें पुलिस का शह मिला है,!

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53

R.O.NO: D15089/23

R.N.12441/147

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

रायपुर । बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के शो में सुरक्षा पर सवाल उठे हैं । जिसमें एक युवक धारदार हथियार के साथ रायपुर में हो रहे कैटरीना के एक शो में खड़ा है। और नही तो, जब कैटरीना सामने थी, तो फिर उसे इस तलवार के साथ घुसने किसने दिया। कैटरीना का सुरक्षा का जिम्मा रायपुर के एक निजी कंपनी को दी गई थी।निजी सुरक्षा कंपनी का क्या पसारा लाइसेंस था?या फिर सब प्रभाव में राजधानी में खेल चल रहा है।

वीडियो में सामने कैटरीना का कार्यक्रम चल रहा है और दर्शकों की भीड़ में हाथ में ये युवक कुछ हथियार लिये खड़ा है, सामने से उस खंजर के पहले से सिर्फ पकड़ने का बट नजर आ रहा है, लेकिन बाद में जब कैमरा जूम हुआ है, तो उसके नीचे पूरा तलवार नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ रायपुर आयी थी, कैटरीना को रायपुर में एक ज्वेलरी के शो-रूम का शुभारंभ करने पहुंची थी। ये वीडियो उसी दौरान की है, जब कैटरीना कार्यक्रम में मौजूद थी।

हालांकि हमें ये वीडियो एक दर्शक ने भेजा है, लिहाजा ना तो हम तलवार के साथ आये युवक की तहकीकात कर सके और ना ही उस युवक के बारे में जानकारी जुटा पाये कि वो किस मकसद से कैटरीना के शो में आया था। सर पर पगड़ी बांधा ये युवक बार-बार शोर में अपने सर को ऊंचा कर कुछ देखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि वीडियो में तलवार तो साफ नजर आ रहा है लेकिन क्या वो तलवार आरिजनल की है या फिर बच्चों के खेलने वाली चीज है।..इसकी भी पुष्टि नहीं हो पायी है। बावजूद अगर वो युवक कैटरीना के प्रोग्राम में उस प्रतिबंधित समान के साथ घुस आया है तो ये गंभीर चुनौती की बात है । जो कि कैटरीना की सुरक्षा में चूक है।

#

ज्वेलरी शो रूम के उद्घाटन करने पहुंची कैटरीना कैफ को उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। इस वजह से वह करीब 15 मीनट तक कार से बाहर नहीं निकल पाई। पुलिस हस्तक्षेप के बाद वह कार से निकलने में कामयाब हो पाई,,जानकारी के मुताबिक कैटरीना कैफ शनिवार शाम नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर पहुंची। यहां वे एक ज्वेलरी शो -रूम का उद्घाटन करने के लिए आई हैं। बता दें कि कैटरीना के प्रशंसकों को उनके रायपुर आने के बारे में जानकारी मिली। शो रूम के बाहर कैटरीना की एक झलक पाने प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी,,कैटरीना के प्रशंसको को जैसे ही पता चला कैटरीना शो रूम के पास पहुंच गई है। प्रशंसकों की भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कैटरीना के कार के नजदीक पहुंच गए। कैटरिना के सुरक्षा के लिए रायपुर के निजी कंपनी के करीब एक दर्जन से ज्यादा बाउंसर काले कपड़े में नजर आ रहे थे। कैटरिना को भीड़ से बचाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ के छंटने के बाद पुलिस कैटरीना को कार से सुरक्षित बाहर निकालकर कड़ी सुरक्षा के बीच शो रूम के अंदर लेकर गई रायपुर में बिना लाइसेंस के सेक्युरिटी का बिजनेस करने वालो की बाढ़ आ गई है । अपराधी किस्म के लोग बाहर से आ कर सिक्युरिटी एजेंसी चला रहे है ,पुलिस भी हाथ मे हाथ डाले बैठी है सेक्युरिटी एजेंसी की लाइसेंस औऱ उनके सुरक्षा गार्ड का पुलिस सत्यापन की कड़ाई से जांच नही कर रही,पुलिस के पास उनके रिकार्ड तक नही है रायपुर में करीब 1500 सुरक्षा कंपनी काम कर रही है जिसमे पुलिस मुख्यालय से करीब 30 कंपनी को ही लाइसेंस जारी हुआ है फिर भी कुछ लोग पुलिस की पसारा एक्ट को धता बता कर बिजनेस कर रहे है क्या इन्हें पुलिस का शह मिला है,!

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53

R.N.12441/147

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img