बता दें कि मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के नेतृत्व जब पहली सरकार बनी तो रामचन्द्र सिंहदेव उसमें वित्त मंत्री थे, उन्हें अर्थशास्त्र का जानकार माना जाता था | इससे पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में भी वे कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, रामचन्द्र सिंहदेव की स्कूली शिक्षा राजकुमार कालेज रायपुर से हुई, इसके बाद उच्चशिक्षा के लिए वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय गये |

बताते हैं कि डा. सिंह देव की स्कूली शिक्षा राजकुमार कॉलेज से हुई है । उसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय गए जहां पर उनके सहपाठी विश्वनाथ प्रताप सिंह व नारायण दत्त तिवारी रहे। साथ ही भूतपूर्व मूख्यमंत्री अर्जुन सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी सिंह उनके जूनियर रहे हैं।
कोरिया राजघराने के रामचंद्र सिंहदेव ने 1967 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर सरकार में 16 विभागो के मंत्री बने थे । इसके बाद से वे अब तक 6 बार चुनाव जीतकर अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्री पदों पर आसीन रहे हैं।
।