रायपुर । लोक सेवा आयोग द्वारा अहम् निर्णय लेते हुये भर्ती परीक्षाओ में आधार कार्ड को सम्मिलित कर दिया है, प्रदेश में आधार कार्ड की अनिवार्यता लगभग सभी सरकारी विभागों में कर दी गयी है, जिसे देखते हुये आज लोक सेवा आयोग ने भी आवेदनकर्ता के आधार कार्ड को विभाग से लिंक करने का फैसला लिया है ।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आधार को सिस्टम से लिंक करनें की तैयारी में हैं अब उम्मीदवारों को बार-बार रजिस्ट्रेशन करानें से मुक्ति मिलेगी | इस दिशा में आयोग ने पहल शुरू कर दी है। एक ऐसा सिस्टम डेवलप किया जा रहा है जिसमें किसी उम्मीदवार को बार-बार रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी।
इस सिस्टम के माध्यम से एक बार ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर उम्मीदवार बार-बार भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकता है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सितंबर तक इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी है। पहले दौर में भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू करके देखा जायेगा । इसके बाद सभी परीक्षाओं के लिए आधार लिंक कराना जरूरी हो जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आधार को आयोग अपने सिस्टम से लिंक करेगा और इसके बाद पूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी।