Homeछत्तीसगढ़शिवनाथ-इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से चलेगी, एक महीने नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी

शिवनाथ-इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से चलेगी, एक महीने नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी

- Advertisement -spot_img

रायपुर। शिवनाथ-इंटरसिटी एक्सप्रेस एक महीनेे के लिए नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी। दोनों ट्रेनें इतवारी से चलेंगी। दरअसल नागपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 02 एवं 03 में वाशेबल एप्रॉन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण नागपुर स्टेशन तक चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सफर नागपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर ईतवारी रेलवे स्टेशन पर खत्म होगी और यहीं से शुरू भी होगी।

विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

गाड़ी क्रं-18239 गेवरा रोड /बिलासपुर-नागपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस 05 जुलाई, 2018 से 04 अगस्त, 2018 तक नागपुर स्टेशन के स्थान पर इतवारी स्टेशन में सुबह 05.00 बजे समाप्त होगी । इसी प्रकार गाड़ी क्र 18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 06 जुलाई, 2018 से 05 अगस्त, 2018 तक नागपुर स्टेशन के स्थान पर इतवारी स्टेशन से रात्रि 23.55 बजे प्रारम्भ होगी ।

गाड़ी क्रं- 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटर सिटी 06 जुलाई, 2018 से 05 अगस्त, 2018 तक नागपुर स्टेशन के स्थान पर इतवारी से प्रारम्भ होकर इतवारी में ही समाप्त होगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53

R.O.NO: D15089/23

R.N.12441/147

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

रायपुर। शिवनाथ-इंटरसिटी एक्सप्रेस एक महीनेे के लिए नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी। दोनों ट्रेनें इतवारी से चलेंगी। दरअसल नागपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 02 एवं 03 में वाशेबल एप्रॉन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण नागपुर स्टेशन तक चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सफर नागपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर ईतवारी रेलवे स्टेशन पर खत्म होगी और यहीं से शुरू भी होगी।

विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

गाड़ी क्रं-18239 गेवरा रोड /बिलासपुर-नागपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस 05 जुलाई, 2018 से 04 अगस्त, 2018 तक नागपुर स्टेशन के स्थान पर इतवारी स्टेशन में सुबह 05.00 बजे समाप्त होगी । इसी प्रकार गाड़ी क्र 18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 06 जुलाई, 2018 से 05 अगस्त, 2018 तक नागपुर स्टेशन के स्थान पर इतवारी स्टेशन से रात्रि 23.55 बजे प्रारम्भ होगी ।

गाड़ी क्रं- 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटर सिटी 06 जुलाई, 2018 से 05 अगस्त, 2018 तक नागपुर स्टेशन के स्थान पर इतवारी से प्रारम्भ होकर इतवारी में ही समाप्त होगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53

R.N.12441/147

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img