रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने परिसर में एक बाबा को घूमते देखा। माथे पर सिंदुर और भभूत लगाए ये बाबा दस किलो के जेवर पहने हुए था और उनके पास विधानसभा का विजटर्स पास भी था। परिसर में घूमने के बारे में जब लोगों ने उनसे सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि ‘मैं विधानसभा को संकल्प से बांधने आया हूं। उन्होंने खुद को जांजगीर-चांपा निवासी और भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताया।बाबा के साथ मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल ने फोटो सूट करवाया ।
R.O.NO: D15089/23
R.N.12441/147
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने परिसर में एक बाबा को घूमते देखा। माथे पर सिंदुर और भभूत लगाए ये बाबा दस किलो के जेवर पहने हुए था और उनके पास विधानसभा का विजटर्स पास भी था। परिसर में घूमने के बारे में जब लोगों ने उनसे सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि ‘मैं विधानसभा को संकल्प से बांधने आया हूं। उन्होंने खुद को जांजगीर-चांपा निवासी और भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताया।बाबा के साथ मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल ने फोटो सूट करवाया ।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |