मिली जानकारी के मुताबिक सिंहवा के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कार्यरत बैंक मैनेजर के साथ एक कार पर सवार होकर देर रात दो बैंक कर्मचारी और एक बीमा एजेंट धमतरी की तरफ लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे केरेगांव के पास कार को बड़ी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, इस टक्कर के बाद कार खाई में लुढ़क गयी, हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बैंक मैनेजर इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया ।मृतकों में कैशियर कामेश सिंह और क्लर्क दीपांशु चंद्रकार है, जबकि मृतक एक बीमाकर्मी का नाम का पता नहीं चल पाया है।