रायपुर । विवादास्पद 2015 बैच के IPS उदय किरण को आखिकार महासमुंद से हटा कर एसटीएफ बघेरा दुर्ग का एएसपी बनाया गया है। पिछले दिनों महासमुंद में विधायक विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों पर लाठी चार्ज का आरोप लगा था, जिसके बाद से ही ये अटकलें लग रही थी कि उदय किरण को किसी भी वक्त महासमुंद से हटाया जा सकता है। विधायक विमल चोपड़ा ने चेतावनी दी थी कि अगर उदय किरण को महासमुंद से नहीं हटाया गया, तो विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इस घटना के बाद अजय चंद्राकर ने विमल चोपड़ा से मुलाकात की थी, तो वहीं प्रेम प्रकाश पांडेय के साथ विमल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात भी की थी। पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में भी आईपीएस उदय किरण का मुद्दा उठा था और कई मंत्रियों ने उदय किरण को हटाने की मांग की थी।