रायपुर । रायपुर के गढ़ियारी स्थित बड़ा अशोक नगर इलाके में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई । जानकी देवी महिला का नाम बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक महिला के ब्लड सैंपल को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल के लैब में भेजा भी गया था, ताकि डेंगु की पुख्ता जानकारी उपलब्ध हो सके। हालांकि डाक्टरों को पूरी तरह से शक था कि महिला को डेंगू ही हुआ है, जिसके बाद महिला का इलाज आईसीयू में जारी था, लेकिन आज देर रात करीब साढ़े नौ बजे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इधर इस खबर के बाद निगम में हलचलें तेज हो गयी है। निगम के अफसर भी महिला के घर पहुंचे, और आसपास के इलाके का जायजा लिया। आपको बता दें कि ये वही इलाका है, जहां कुछ दिन पानी की सप्लाई में भी गंदगी की शिकायत मिली है।