जांजगीर। एसपी और एसडीओपी से फोन पर बदसलूकी करने वाला टेप सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरक्षक को आज बर्खास्त कर दिया गया है। नोटिस तामिल करने गए पुलिसकर्मियों से नोटिस लेने की बजाय पुलिस अफसरों से बदतमीजी से पेश आने के मामले में एसपी नीतू कमल ने आज उसकी बर्खास्तगी का आर्डर जारी कर दिया। ये आरक्षक ना सिर्फ नोटिस लेने से इंकार कर रहा था, बल्कि बर्खास्त करने की सीधी चुनौती भी दे रहा था। फोन पर एसपी, एसडीओपी बर्खास्त करने की चुनौती के साथ-साथ माओवादी बनने और ISIS में शामिल होने की धमकी दी थी।
पुष्पराज को इससे पहले भी दो बार बर्खास्त किया जा चुका है. मुंगेली निवासी आरक्षक पुष्पराज की 2009 में जांजगीर में आरक्षक के पद पर भर्ती हुई थी. वर्तमान में उसकी पदस्थापना यातायात शाखा जांजगीर में है. बताया जा रहा है कि आरक्षक लगातार ड्युटी से अनुपस्थित रहता था और कल नोटिस लेने से इंकार करते हुए उच्चाधिकारियों से बदतमीजी से बात की।