रायपुर । एडीजी रेल और यातायात टीजे लांगकुमेर नागालैंड के पुलिस महानिदेशक बनाये जा रहे है।भारत सरकार ने उनके इंटर स्टेट डेपुटेशन का आदेश जारी कर दिया है। लांग कुमेर 91 बैच के आईपीएस हैं। वे लंबे समय तक बस्तर में डीआईजी और आईजी रह चुके हैं। करीब एक साल तक वे सरगुजा के भी आईजी रहे। सरगुजा से हटने के बाद पीएचक्यू में उन्हें रेल और यातायात विभाग दिया गया था।
।