भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया गया, इसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य मंत्री योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हुए। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
सुबह सात बजे राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में भी तय समय पर यह आयोजन किया गया । इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का लक्ष्य रखा गया है, पिछले वर्ष 55 लाख लोगों ने इस दिन एक साथ योग कर छत्तीसगढ़ का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया था ।