महासमुंद ।आज पुलिस की बर्बरता दिखी महासमुंद के विधायक डा विमल चोपडा को पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी ।इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के मिनी स्टेडियम में बाल बैंटमिटन कोच अंकित लुनिया कुछ खिलाडियों के साथ जब पहुॅचे तो स्थानीय कुछ बच्चे हैण्ड बाल फील्ड के गेट को झूल-झूलकर तोड दिये थे । उसके बाद अंकित लुनिया ने बच्चों को मार दिया । जिसके बाद बच्चों नेअपने परिजनो को बुलाकर लाने की धमकी दी ,तो अंकित ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया । इधर मौके की पर पहुॅचे एसआई समीर डुगडुग ने बच्चों को मारने पर अंकित को दो थप्पड़ मार दिया । यहीं से विवाद की शुरुआत हो गयी।अंकित के समर्थन में महासमुंद के निर्दलीय विधायक डा विमल चोपड़ा सैंकड़ों समर्थकों के कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी करने लगे । तभी एसपी सिटी किरण उदय व विधायक के बीच जमकर झूमाझटकी शुरू हो गयी। कुछ घंटो तक यह सिलसिला चलता रहा है । उसके बाद एसपी सिटी किरण उदय ने पांच मिनट का समय देते हुए कोतवाली परिसर खाली करने का आदेश दिया। जब समर्थक वहां से नहीं हटे तो पांच मिनट बाद पुलिस वाले लाठीयाॅ बरसानी शुरू कर दी । पुलिस वालों ने विधायक विमल चोपडा को भी नहीं बख़्शा । लाठी चार्ज के समय पुलिस ने विधायक समर्थकों को दौड़ा दौडाकर पीटा ।
जिसके बाद विधायक समर्थकों ने कोतवाली परिसर के बाहर से पत्थराव शुरू कर दिया, जिसमें 7 पुलिसकर्मियों को चोट आई है। लाठीचार्ज में विधायक डा विमल चोपडा सहित 15 लोग जख्मी हुवे । जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है । विधायक विमल चोपड़ा ने एसपी सिटी व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुवे बुधवार को महासमुंद नगर बंद का ऐलान किया है ।
विधायक का कहना है कि अंकित लुनिया को मारने वाले एसआई एवं एसपी सिटी पर कार्यवाही की मांग की है और मांग पूरा नही होने पर आगामी मानसून सत्र में विधान सभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने की चेतावनी दी । इस पूरे मामले पर जिले के एसपी का कहना है कि लाठीचार्ज किन परिस्थितियों में किया गया उसकी जांच की जायेगी और जो भी दोषी होगा उसके उपर कार्यवाही की जायेगी