रायपुर । रायपुर नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल ने आज निगम के तीन कर्मचारियों को उनके काम में लापरवाई को देखते हुए बर्खास्त कर दिया है ।बताया जा रहा है की पिछले कुछ दिनों से आयुक्त रजत बंसल के पास आम लोगो की शिकायत आ रही थी, की निगम के तीन कर्मचारी लता साहू,रेखा पंडित और प्रीति चेटियार च्वाईस सेंटर में कंप्यूटर आपरेटर है। वे अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर रहे तीनों ने गलत तरीके से जन्म और मृत्यू प्रमाण बना रहे थे।
।