दुर्ग में पदस्थ सहायक सेनानी का संदिग्ध हालत में मिला शव…. CAF में थे पदस्थ, पेड़ के नीचे मिला शव
दुर्ग । अमलेश्वर स्थित सशस्त्र बल में पदस्थ डीएसपी का शव मिलने से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।डीएसपी कुजूर गुरुवार सुबह से ही घर से लापता हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंचशील बोरसी नगर निवासी कुजूर गुरुवार सुबह से ही घर से कहीं चले गए थे। जिसकी सूचना डीएसपी के बेटे ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने लापता की सूचना दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी, तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि धनोरा रोड स्थित जैन बाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाकर शव की शिनाख्त करती है।पता चलता है कि शव डीएसपी नजारिस कुजूर का है।
।
0