रायपुर। राजधानी रायपुर में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के करीब आज सिटी बस में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।बड़ा हादसा टल गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उसे तत्काल काबू पर काबू नहीं पाया जा सका।
लोगों की सूचना पर तत्काल दो फायरब्रिगेट की गाड़ी भेजी गई है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। मिली पुलिस से जानकारी के अनुसार बस में कोई तकनीकी खराबी की वजह से आग लगाना बताया जा रहा है। बस चालक और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। जीई रोड जैसे व्यस्तम रोड पर हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया।