Homeछत्तीसगढ़पीएम मोदी भिलाई में 14 जून को करेंगे रैली, स्पेशल सुरक्षा...

पीएम मोदी भिलाई में 14 जून को करेंगे रैली, स्पेशल सुरक्षा में तैनात रहेगे 5000 कमांडो

रायपुर

पीएम मोदी भिलाई में 14 जून को रैली करेंगे। इसको देखते हुए खुफिया एजेंसियों व सुरक्षा बलों ने अलर्ट घोषित किया है। इसके बाद मोदी की रैली में पांच हजार स्पेशल कमांडो तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

- Advertisement -

पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने बताया कि मोदी की सुरक्षा के लिए दुर्ग रेंज आइजी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस टीम के अलावा स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो और 5000 स्पेशल कमांडों की टीम अलग से तैनात की जा रही है।

वहीं, मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए मंगलवार को एसपीजी की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस से राज्य के अलग-अलग शहरों में सिमी के स्लीपर सेल की भी रिपोर्ट भी तलब की है। वहीं, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट और दुर्ग, भिलाई, रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसपीजी की मोदी को रोडशो न करने की सलाह

खुफिया सूत्रों के अनुसार एसपीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोड शो न करने की सलाह दी है। एसपीजी के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीपीजी (क्लोज्ड प्रोटेक्शन ग्रुप) के जवानों को हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

सीपीजी के जवान हमेशा पीएम मोदी के आस-पास ही रहते हैं और ये किसी भी हमलावर या आंतकवादी को चंद सेकंड के अंदर नेस्तनाबूत करने की क्षमता रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की कैट (क्विक रिस्पॉन्स टीम) भी भिलाई पहुंच रही है।

दुर्ग से सटे जिले रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद में एनआईए और आईबी की टीम प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए तैनात होगी। दुर्ग रेंज आइजी जीपी सिंह ने कहा कि सभास्थल पर सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। सभा में दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए दस हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक के जवानों को अलग से तैनात किया जाएगा।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
रायपुर
पीएम मोदी भिलाई में 14 जून को रैली करेंगे। इसको देखते हुए खुफिया एजेंसियों व सुरक्षा बलों ने अलर्ट घोषित किया है। इसके बाद मोदी की रैली में पांच हजार स्पेशल कमांडो तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने बताया कि मोदी की सुरक्षा के लिए दुर्ग रेंज आइजी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस टीम के अलावा स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो और 5000 स्पेशल कमांडों की टीम अलग से तैनात की जा रही है।

वहीं, मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए मंगलवार को एसपीजी की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस से राज्य के अलग-अलग शहरों में सिमी के स्लीपर सेल की भी रिपोर्ट भी तलब की है। वहीं, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट और दुर्ग, भिलाई, रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसपीजी की मोदी को रोडशो न करने की सलाह

खुफिया सूत्रों के अनुसार एसपीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोड शो न करने की सलाह दी है। एसपीजी के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीपीजी (क्लोज्ड प्रोटेक्शन ग्रुप) के जवानों को हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

सीपीजी के जवान हमेशा पीएम मोदी के आस-पास ही रहते हैं और ये किसी भी हमलावर या आंतकवादी को चंद सेकंड के अंदर नेस्तनाबूत करने की क्षमता रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की कैट (क्विक रिस्पॉन्स टीम) भी भिलाई पहुंच रही है।

दुर्ग से सटे जिले रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद में एनआईए और आईबी की टीम प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए तैनात होगी। दुर्ग रेंज आइजी जीपी सिंह ने कहा कि सभास्थल पर सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। सभा में दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए दस हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक के जवानों को अलग से तैनात किया जाएगा।