रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अंबिकापुर पहुंचने पर सीएम रमन सिंह ने घोषणा की शिक्षाकर्मियों का संविलयन किया जाएगा। इसे लेकर जल्द कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी।
इस तरह छत्तीसगढ़ में 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ हो गया है। सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के पीछे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की बड़ी भूमिका रही है। बता दें कि पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विस्तृत अध्ययन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की थीं। इसकी रिपोर्ट 8 जून को सरकार को मिली थी। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को हरी झंडी दे दी है।