रायपुर । पुलिस मुख्यालय चुनाव के पूर्व टीआई बने 21 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट आज जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में जिन पुलिस अफसरों को नयी जगह तैनाती दी गयी है उनमें ज्यादातर नक्सल प्रभावित इलाकों के हैं। दो टीआई स्तर के अफसरों को रायपुर बुलाया गया है।
अमर सिंह कोमरे ( निरीक्षक) नारायणपुर से कांकेर
तेजनाथ सिंह (निरीक्षक) सूरजपुर से कोरिया
अंबर सिंह भारद्वाज (निरीक्षक) कबीरधाम से कांकेर
प्रदीप सोरी (निरीक्षक) कबीरधाम से राजनांदगांव
भरतलाल बरेठ (निरीक्षक) राजनांदगांव से कबीरधाम
सोनल ग्वाला (निरीक्षक) राजनांदगांव से रायपुर
संतराम सोनी (निरीक्षक) राजनांदगांव से कबीरधाम
सनतकुमार सोनवानी (निरीक्षक) राजनांदगांव से कबीरधाम
याकूब मेनन (निरीक्षक) राजनांदगांव से रायपुर
सूरज कुमार ध्रुव (निरीक्षक) राजनांदगांव से दुर्ग
मुकेश यादव (निरीक्षक) राजनांदगांव से कबीरधाम
मनोज कुमार प्रजापति (निरीक्षक) बलौदाबाजार से सरगुजा
राजेश कुमार साहू (निरीक्षक) बलौदाबाजार से राजनांदगांव
वेदवंती दरियो (निरीक्षक) धमतरी से गरियाबंद
प्रमोद कुमार किस्फोट्टो (निरीक्षक) कोरबा से बिलासपुर
हीरसिंह नेताम (निरीक्षक) रायपुर से धमतरी
अनूप वाजपेयी (निरीक्षक) रायपुर से महासमुंद
श्याम कुमार सिदार (निरीक्षक) कोरबा से बिलासपुर
अब्दुल कादिर खान (निरीक्षक) बस्तर से रायगढ़
रामचरण लहरी (निरीक्षक) बस्तर से रायगढ़
दुर्गेश रावटे (निरीक्षक) धमतरी से कोरबा