एयर ओडिशा के 8 सीटर विमान हप्ते में 6 दिन भरेंगे उड़ान
शुरूआती उड़ानें 8 सीटर क्षमता वाले छोटे विमान भरेंगे। जरूरत पड़ने पर एटीआर वगैरह का इस्तेमाल भी शुरू होगा। फ्लाइट शुरू होने के बाद लोग हफ्ते में 6 दिन उड़ान भर सकेंगे। रविवार को फ्लाइट नहीं रहेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत यह पहल हो रहा है। पहली फ्लाइट के संचालन का जिम्मा उड़ीसा की कंपनी एयर ओड़िशा को मिला है। नई फ्लाइट झारसुगड़ा से सुबह उड़ेगी और रायपुर लैंड करेगी। यहां से जगदलपुर जाएगी। वहां से रायपुर लौटेगी और फिर झारसुगड़ा चली जाएगी। कुछ दिन बाद फ्लाइट जगदलपुर से विशाखापटनम भी जाएगी और वहां से जगदलपुर होकर रायपुर लौटेगी।