बिलासपुर । दीनदयाल-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिक निगम बिलासपुर को सम्मानित कर अवार्ड दिया गया है। अवार्ड राजधानी रायपुर में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे को दिया गया है ।
बिलासपुर नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत शहरी ग़रीब व्यक्तियों एवं स्व-सहायता समूह की आजीविका हेतु ऋण चिन्हांकन, स्वीकृति एवं वितरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया था. इस योजना में 100 प्रतिशत ॠण वितरण एवं शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले शहरों में पूरे प्रदेश मे बिलासपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।जिसमें स्व रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तिगत ॠण श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले में बिलासपुर को मिले लक्ष्य 190 से दोगुना ज्यादा 320 ॠण वितरण करते हुए नगर निगम बिलासपुर ने 168.4 प्रतिशत की प्रगति की है।इसी प्रकार समूह ॠण श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले में बिलासपुर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस श्रेणी के अंतर्गत अपने लक्ष्य 20 को पार करते हुए नगर निगम ने 26 समूहों को ॠण का वितरण किया जिसमें ननि का प्रगति का प्रतिशत 130 है। इसके अलावा स्व रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत ही बैंक लिकेज़ श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करते हुए इस श्रेणी में अपने तय लक्ष्य 101 से अधिक 105 ॠण का वितरण करते हुए नगर निगम ने 104 प्रतिशत की प्रगति की है।
राजधानी रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल उपस्थित रहे जिनके हाथों नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने पुरस्कार ग्रहण किया. इस सम्मान के बाद चौबे ने कहा कि “यह उपलब्धि बेहतर टीम वर्क का परिणाम है, हमने अपने लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूरा किया है बल्कि तय लक्ष्य से अधिक का ॠण वितरण किया है. भविष्य में भी हम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे”। कार्यक्रम में आयुक्त के अलावा मिशन प्रबंधक बिलासपुर सुश्री प्रज्ञा पोर्वाल, विरेंद्र आचार्य एवं जी पद्मवती को भी सम्मानित किया गया।
इनके अलावा कार्यक्रम में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक नीलाभ झा, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर समिति ब्रह्म सिंह एवं संचालक नगरीय प्रशासन निरंजन दास उपस्थित रहे।