बिलासपुर SP शेख आरिफ को फिक्की का स्मार्ट पोलिसिंग अवार्ड, बस्तर S P को कम्युनिटी पोलिसिंग अवार्ड, । बिलासपुर के एसपी शेख आरिफ को आज दिल्ली में वीमेन सेफ्टी के लिए किए गए काम के लिए सम्मानित किया गया। वही जगदलपुर एसपी डी श्रवण को कम्यूनिटी पोलिसिंग के क्षेत्र में आमचो बस्तर के लिए पुरस्कृत किया गया। फिक्की हर साल राज्यों के पुलिस अधीक्षकों को सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करता है।
शेख आरिफ और डी श्रवण को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में फिक्की स्मार्ट पालिसिंग अवार्ड प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थी।
ज्ञातव्य है, शेख आरिफ ने बिलासपुर में मात्र पांच महीने के कार्यकाल में कम्यूनिटी पोलिसिंग के जरिये लोगों का ध्यान खींचा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्होंने महिला थाना में सेनेटरी नेपकिन मुहैया कराने के लिए संवेदना केंद्र खोला। यह केंद्र काफी हिट हुआ। इससे नेशनल मीडिया में भी वे सुर्खियो में रहे थे। इससे पहिले बालोद में किए गए कम्यूनिटी पोलिसिंग के लिए आरिफ को कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।
आरिफ 2005 बैच के आईपीएस हैं। बिलासपुर उनका छठवां जिला है। इससे पहिले वे धमतरी, जांजगीर, बालोद, बलौदाबाजार और जगदलपुर के एसपी रह चुके हैं।