रायपुर । दो दर्जन से ज्यादा टीआई स्तर के अफसरों के तबादले किये हैं। डीजीपी एएन उपाध्याय के आदेश के जारी हुए ट्रांसफर लिस्ट में कुछ पुराने ट्रांसफर में सशोधन भी किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में
राकेश कुमार भोई को रायपुर से दुर्ग
नरसिंह दास साहू को रायपुर से कबीरधाम
समयलाल नागेंद्र को सरगुजा से राजनांदगांव
गौरव तिवारी को रायपुर से दुर्ग
विजय कुमार ठाकुर को कोरबा से दुर्ग
रामचरण राम को बिलासपुर से सूरजपुर
अवधेश कुमार मिश्रा को महासमुंद से मानवाधिकार आयोग रायपुर
नटवर सिंह नेताम धमतरी से राज्य पुलिस अकादमी रायपुर
नरेश कुमार पटेल को दुर्ग से रायपुर
भागिरथी ध्रुव को बलौदाबाजार से कोंडागांव
आशाराम नुरेटी को रायपुर से कोंडागांव
हंसराज गौतम को मुंगेली से कोंडगांव
विनोद कतलम को रायगढ़ से कोरबा
धनीराम मांझी को महासमुंद से रायगढ़
संजय कुमार सिंह को रायपुर से बिलासपुर
सतीश सिंह गेहरवार को रायपुर से बिलासपुर
मोहम्मद कलीम खान को रायपुर से बिलासपुर
बिनोद कुमार मंडावी को राजनांदगांव से जांजगीर चांपा
अंजू चेलक को राजनादंगांव से बिलासपुर
इंद्रभूषण सिंह को कोरबा से जांजगीर चांपा
दुर्गेश कुमार शर्मा को जगदलपुर से कोरबा भेजा गया है।
वहीं जिन अफसरों के तबादले में संशोधन किया गया है, उनमें..
हेमप्रकाश नायक को रायपुर से धमतरी भेजा गया था, लेकिन अब नये आदेश में उन्हें दुर्ग पोस्टेड किया गया है ।
गोपाल सिंह ध्रुव को रायगढ़ से सुकमा ट्रांसफर किया गया था, लेकिन अब वो सूरजपुर भेजे गये हैं ।