रायपुर। महापंचायत में शनिवार को लिए गए निर्णयानुसार प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मियों ने देश को विश्वगुरु बनाने, मतदाता जागरूकता करने तथा संविलियन पाने के लिए तन मन धन समर्पण करने संकल्प लिया। यह संकल्प संविलियन सभा मे आमंत्रित समाजसेवी, शालाप्रबन्धन समिति,पालकों, विद्यार्थियों एवं पत्रकारों के समक्ष लिया गया।
संकल्प सभा मे निर्णय लिया गया कि यदि सरकार शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर अविलम्ब निर्णय नही लेती है तो मोर्चा शीघ्र ही राज्य में संविलियन यात्रा निकालेगी, जिसकी तिथि और रूपरेखा की घोषणा आगामी 10 दिनों के भीतर कर दी जावेगी। आज समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में सभी वर्गों ने सहयोग देकर इस संविलियन सभा को सफल बनाया।
रायपुर के समस्त विधानसभा क्षेत्रों का संकल्प सभा “आशीर्वाद भवन” बैरन बाजार में सम्पन्न हुआ। इस सभा का प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने नेतृत्व किया जिसमें समाजसेवी विरेन्द्र पांडेय, रामगुलाम सिंह,सुभाष मिश्रा, मृत्युंजय दुबे, पत्रकार एन डी मानिकपुरी सहित भारी संख्या में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व मिला।सभा को सफल बनाने में मोर्चा उपसंचालक धर्मेश शर्मा,सांत्वना ठाकुर,भानु डहरिया,ताराचंद जायसवाल, आयुष पिल्लई,हेमन्त सोनवानी,कविता आचार्य,अतुल अवस्थी, अजय वर्मा,जितेंद्र सिन्हा आदि का सहयोग रहा।