कांकेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर एक जवान की आत्महत्या की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि BSF जवान ने कोयलीबेड़ा कैम्प के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जवान का नाम स्वराज पीएल है जो केरल के वायनाड का रहने वाला था. वह BSF की चौथी बटालियन में था. खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जवानों की आत्महत्या का मामला नया नहीं है. हाल ही में बीजापुर जिले से भी ऐसी खबरें आ चुकी है. मानसिक तनाव में आकर जवान इस प्रकार का कदम उठाते रहे हैं. 29 नवंबर को बीजापुर के पामेड़ थाना इलाके में आरक्षक विनोद पोर्ते ने खुदकुशी कर ली थी. आरक्षक ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी. वह बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का रहने वाला था. जवान कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। वहीं 30 नवंबर को कुटुर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सन्नू माड़वी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. ASI के घर वाले धान कटाई के लिए गए हुए थे. जब शाम को घर लौटे तो उसे फांसी में लटका पाया. ASI सन्नू माड़वी ड्यूटी के बाद ग्राम तुमला गया हुआ था. इसके साथ ही सुकमा जिले में पदस्थ सीएएफ के आरक्षक दिनेश वर्मा ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.