रायपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग पैरी नदीपुल का ठेका बिना अखबार में दिये गुपचुप तरीके से टेंडर अपने चहेते को देने का मामला फूटा है।पुराने ठेकेदार ने शपथ पत्र देकर 1 करोड़ 90 लाख का ठेका मात्र 60 हजार 51 हजार में देने पर शासकीय खजाने को चुना लगाने का आरोप लगा कर उच्च अधिकारियों व मंत्री से जांच करने मांग किया है।
आपको बता दे राजिम गरियाबंद के राजमार्ग में पैरी नदी का पुल बना है जिसे राजमार्ग के अधीनस्थ अधिकारियों ने पिछले साल 2017 -2018 में अखबार में टेंडर छपवा कर निकला था जो कि 1करोड़ 90 लाख में ठेका जबलपुर की राय कंपनी को मिला था ।नदी पुल का ठेका पूरा होने पर राजमार्ग के अधिकारी ने पिछले रास्ते से टेंडर देने का खुला खेल खेला और गुपचुप तरीके से बिना किसी अखबार में टेंडर ,नम्बर छपवाये टेंडर निकाल कर विभाग को मिला कर टेंडर डलवाया और अपने चहेते को 1 करोड़ 90 लाख का ठेका मात्र 60 लाख 51हजार में दे दिया ।
इस मामले पर राय कंपनी के ठेकेदार गौतम राय ने लिखित में आवेदन एव शपथ पत्र देकर उच्च अधिकारियों एवं विभाग के मंत्री से शिकायत की है ,कि मेरा एफ डी आर की 10 प्रतिशत राशि पहले से जमा है जो 26/04/2018 को जिस दिन टेंडर फॉर्म खोला गया उसी दिन वापस कर दिया गया । पुराने ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि हड़बड़ी में विभाग के कुछ लोग मिल कर गड़बड़ी कर रहे है बिना टेंडर अखबार में छपवाये टेंडर दे दिया गया ।अब कार्यवाही नही करने पर कोर्ट में वाद दायर कर करने की भी बात कही गई है ।