रायपुर।पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुँचे राहुल गांधी
मंच छोड़ नीचे संगठन के नेताओं के साथ बैठे राहुल
रायपुर,17 मई 2017। एआईसीसी प्रेसीडेंट राहुल गांधी स्थानीय इंडोर स्टेडियम में पंचायत सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुँच चुके हैं।
राहुल गांधी का यह कार्यक्रम उनके निर्धारित समय से क़रीब आधे घंटे पहले ही शुरू हो गया है।
राहुल गांधी आने के बाद मंच पर नहीं गए, बल्कि वे संगठन के नेताओं के साथ नीचे क़तार बद्ध होकर बैठे। एआईसीसी चीफ़ राहुल गांधी जिस पंक्ति में बैठे हैं उसमें उनके साथ दाहिने ओर मोतीलाल वोरा जबकि बाँए ओर भूपेश बघेल और पीएल पुनिया अमितेश शुक्ल रविंद्र चौबे धनेंद्र साहू सत्यानारायण शर्मा ताम्रध्वज साहू शामिल हैं।
पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुँचे राहुल गांधी, मंच छोड़ नीचे संगठन के नेताओं के साथ बैठे राहुल
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |