बिलासपुर।
बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा का रविवार को सफलतापूर्वक 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया ।इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर स्थित प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन कर सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूरा करने पर श्री तिलकराज सलूजा को बधाइयां दी ।प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य महेश तिवारी कन्हैया दास लालवानी कोषाध्यक्ष रमन दुबे लोकेश वाघमारे मोहन सोनी अजीज खान एवं अन्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री सलूजा का सम्मान किया। इस मौके पर बिलासपुर प्रेस क्लब के इस 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के संबंध में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई ।कोषाध्यक्ष श्री रमन दुबे ने बताया कि श्री सलूजा के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रेस क्लब के भवन का नवीनीकरण हुआ वही प्रेस क्लब का पहली बार खाता खुलवाया गया। मतपत्र से चुनाव की प्रक्रिया शुरु की गई ,शालीनता पूर्वक होली मिलन की शुरुआत की गई ,दीपावली में साथियों को उपहार देने की शुरुआत की गई, यूनिक नंबर वाला ID कार्ड का वितरण किया गया और सबसे महत्वपूर्ण कार्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना कर इसके तहत जरूरतमंद पत्रकार साथियों को सहायता उपलब्ध कराई गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा सहित उपस्थित पत्रकारों ने इन उपलब्धियों को हासिल करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।पत्रकारों के अलावा तखतपुर से आए सामाजिक संगठन के सदस्यों, रतनपुर ,बिलहा ,मस्तूरी से आए पत्रकारों ने भी श्री तिलकराज सलूजा का अभिनंदन किया और उनके यशस्वी भविष्य की कामना की।