रायपुर।नगर पालिक निगम द्वारा के बाल गंगाधर तिलक वार्ड में नवनिर्मित सियान सदन का लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में हुआ. इस अवसर पर रुपए 12.47 करोड़ की लागत से प्रस्तावित आवासीय परिसर व स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत रू 16.50 करोड़ की लागत से बनने वाले जलवाहिनी कार्य का भूमि पूजन भी किया।
इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, महापौर प्रमोद दुबे, नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकार्मा, लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग सहित जोन अध्यक्ष, जोन कमिश्नर कृष्णा खटीक सहित नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, एमआईसी सदस्य नागभूषण राव एवं श्रीकुमार मेमन आदि उपस्थित रहे।