
रायगढ़। खरसिया पुलिस ने आज रायगढ़ जिले के बिना (पसारा )लाइसेंस के सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले प्रीति सिक्युरिटी सर्विसेस पर कार्यवाही की है ।पुलिस सुरक्षा एजेसी की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारीके अनुसार खरसिया में अलग अलग फ़ैक्टरी में सुरक्षा गार्ड लगा कर पुलिस विभाग को चकमा देकर लाइसेंस बिना गार्ड लागने की सूचना पर पुलिस ने प्रीति सुरक्षा एजेंसी का सुपर वाईजर पितर लाल उर्फ प्रीतम चौहान निवासी कचंदा थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम खरसिया को नोटिस देकर प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी चलाये जाने के संबंध में अनुज्ञप्ति एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था।लेकिन सुरक्षा एजेंसी के संचालक ने पुलिस विभाग से जारी किया लाइसेंस (पसारा ) लाइसेंस नही दिखा पाया जाच पुलिस को पता चला कि बिना लाइसेंस लिये ही अनाधिकृत रूप से सुरक्षा गार्ड लगाया गया है।
प्रीति सिक्युरिटी सर्विस की संचालिका प्रीति चौहान निवासी कलमी थाना कोतरारोड़ ने पुलिस मुख्यालय रायपुर से 6 फरवरी 17 के मुताबिक निजी सुरक्षा अभिकरण संचालन हेतु वैधरूप अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं की हैं जो अवैधानिक है जिसके कारण संचालिका प्रीति चौहान तथा प्रबंध निर्देशक प्रीतम चौहान के विरूद्ध थाना खरसिया में आज धारा 188,34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।खरसिया एस डी ओ पी अशोक वाडेगांवकर के निर्देश पर खरसिया थानेदार मालाकार ने जुर्म दर्ज कर ली है।पुलिस अब संचालकों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही करेगी ।मालूम हो कि रायगढ़ जिले में लगभग 100 सुरक्षा एजेजी अलग अलग फैक्टी में हजारों की तादाद में सुरक्षा गार्ड लगा रखे है और पुलिस विभाग से जारी की गई पसारा लाइसेंस नही लेकर पुलिस के नाक के नीचे अपना बिजनेस कर रहे है।पुलिस भी इन सुरक्षा एजेंसी पर मेहरबान रहती है ।लेकिन जिले के दमदार एस पी दीपक झा के आने के बाद अब बिना लाइसेंस के सुरक्षा गार्ड संचालित करने वाले सुरक्षा एजेंसी की अब खैर नही है ।रायगढ़ में पूँजीपतरा ,तमनार इलाके के फैक्ट्री की जांच पड़ताल की जा रही है जहाँ सुरक्षा गार्ड की वैरिफिकेशन एवं पसारा लाइसेंस चेक किया जा रहा है जिसके पास लाइसेंस नही होने पर विधिवत कार्यवाही की जा सकती है ।
।खरसिया एस डी ओ पी अशोक वाडेगांवकर के निर्देश पर खरसिया थानेदार मालाकार ने जुर्म दर्ज कर ली है।पुलिस अब संचालकों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही करेगी ।मालूम हो कि रायगढ़ जिले में लगभग 100 सुरक्षा एजेजी अलग अलग फैक्टी में हजारों की तादाद में सुरक्षा गार्ड लगा रखे है और पुलिस विभाग से जारी की गई पसारा लाइसेंस नही लेकर पुलिस के नाक के नीचे अपना बिजनेस कर रहे है।पुलिस भी इन सुरक्षा एजेंसी पर मेहरबान रहती है ।लेकिन जिले के दमदार एस पी दीपक झा के आने के बाद अब बिना लाइसेंस के सुरक्षा गार्ड संचालित करने वाले सुरक्षा एजेंसी की अब खैर नही है ।रायगढ़ में पूँजीपतरा ,तमनार इलाके के फैक्ट्री की जांच पड़ताल की जा रही है जहाँ सुरक्षा गार्ड की वैरिफिकेशन एवं पसारा लाइसेंस चेक किया जा रहा है जिसके पास लाइसेंस नही होने पर विधिवत कार्यवाही की जा सकती है ।