रायपुर
श्रीनगर खमतराई निवासी मीरा सेन गुप्ता आंखों का आॅपरेशन कराने के लिए घड़ी चौक से आॅटो और इसी दौरान 2/3 महिलाएं उसमें सवार हुई और उन्हीं में से किसी ने उनका पर्स में रखे 25 हजार रुपये पाए कर दिए। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर 379, 34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम मीरा सेन गुप्ता अपने पति मिहीर सेन के साथ घड़ी चौक में पहुंचे और आंखों का आॅपेरशन कराने लालपुर स्थित निजी अस्पताल के लिए आॅटो रिक्शा लिया। इसी दौरान घड़ी चौक में ही दो-तीन महिलाएं भी उसमें सवार हो गई और मीरा को अपने बातों के झांसे में उलझाए रखा और बैग में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए। लालपुर पहुंचने से पहले ही ये महिलाएं पारी-पारी से उतर गई और जब वे अस्पताल पहुंचने के बाद जब अपना पर्स चेक किया तो उसमें रुपये नहीं थे। वह तत्काल फिर शहर में लौटी और आसपास खोजबीन शुरू करने के साथ ही आॅटो वालों से भी पूछताछ की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तब मीरा सेन ने अपने पति के साथ सिविल लाइन थाने में अज्ञात 2-3 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर 379, 34 का मामला दर्ज कर घड़ी चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालकर आॅटो वाले की पहचान करने में जुट गई गई। जैसे ही आॅटो वाले की पहचान हो जाएगी उससे पूछताछ महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाकर उसकी तलाश की जाएगी।