नयी दिल्ली
साबुन, तेल जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली बजाज कज्यूमर केयर का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 4.35 प्रतिशत घटकर 54.23 करोड़ रुपये रहा। कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ के कारण कंपनी का लाभ घटा है।कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 56.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।बजाज कंज्यूमर केयर की कुल आय 2020-21 की पहली तिमाही में 15.63 प्रतिशत घटकर 208.14 करोड़ रुपये रही।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 246.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।कंपनी ने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही के प्रदर्शन पर कोविड-19 की रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ का असर हुआ है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में कंपनी का कामकाज काफी प्रभावित हुआ। लेकिन उसके बाद मई और जून में कारोबार सामान्य स्तर के करीब पहुंच गया है।