मुंबई
सेंसेक्स में भारी गिरावट, लेकिन इन 8 शेयरों में निवेशकों की हो रही बंपर कमाईEveready Industries- लगातार दो सेशन में गिरावट के बाद मंगलावर को इस कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के प्रमोटर डाबर ने कंपनी में 8.48 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। कंपनी में अब बर्मन फैमिली की हिस्सेदारी बढ़ कर 20 फीसदी हो गई।
कल्याणी ग्रुप की इस कंपनी में अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी ने 1.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। दमानी ने अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के 4.91 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके कारण मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
बायोकॉन के शेयर में मंगलवार को 5.30 फीसदी का उछाल आया। कंपनी ने कोरोना इलाज के लिए Itolizumab दवा को लॉन्च किया है। इसी के कारण शेयर में तेजी आई है। Itolizumab एक इंजेक्शन है और एक वाइल की कीमत करीब 8000 रुपये है। मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। DRDO ने इस कंपनी को टेली कमांड RF System के लिए 5.29 करोड़ रुपये दिया है। मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में 5.48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके शेयर का भाव 26.63 रुपये है।
मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इसका शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर की कीमत 41.70 रुपये है। मंगलवार को इस शेयर की कीमत में 8.46 फीसदी की भारी तेजी दर्ज की गई। शेयर की कीमत 293.50 रुपये है। यह शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में इस शेयर में तेजी रही। टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 699.30 रुपये पर बंद हुआ। इसका शेयर दो सालों के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।