नई दिल्ली । भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी बिन्नी शर्मा सुसाइड केस का बड़ा ही सनसनीखेज सच सामने आया है। IRS अफसर बिन्नी शर्मा ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसका IAS पति गुरप्रीत वालिया के कई महिलाओं से शारीरिक संबंध थे। यहां तक कि IAS ने घर में काम करने वाली नाबालिक नौकरानी से भी जिस्मानी संबंध थे।
IRS बिन्नी शर्मा के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनके IAS दामाद और बिन्नी शर्मा के पति गुरप्रीत वालिया के कई महिलाओं से नाजायज संबंध थे। उन्होंने यह भी बताया कि गुरप्रीत के घर काम करने वाली नाबालिग नौकरानी तक को नहीं छोड़ा था और उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाता था।
मृतका के पिता के अनुसार उनकी बेटी ने गुरप्रीत के इन्हीं हरकतों से तंग आकर खुदकुशी की है। पुलिस अब तेजी दिखाते हुए नौकरानी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में गुरप्रीत अपनी पत्नी बिन्नी और बेटे के साथ मारपीट करते हुए भी दिख रहा है। बिन्नी शर्मा के पिता के सनसनीखेज खुलासे के बाद से केस में नया मोड़ आ गया है। सबूत के तौर पर उन्होंने पुलिस को गुरप्रीत के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी दिखाएं हैं जिनमें वह अपनी नौकरानी के साथ अकेले कमरे में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस के हाथ लगी मृतका अधिकारी डायरी में भी इस बात का जिक्र है कि उसके पति के घर की नौकरानी से संबंध थे।
पुलिस को मिले इन अहम सबूतों के बाद से गुरप्रीत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हालांकि, बिन्नी शर्मा की आत्महत्या के बाद से गुरप्रीत वालिया फरार चल रहा है। आईएएस गुरप्रीत वालिया के खिलाफ जयपुर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह देश छोड़ कर फरार होने की कोशिश कर सकता है।
डायरी में लिखा है कि बिन्नी के घर में काम करने वाली 16 साल की किशोरी के साथ गुरप्रीत ने संबंध बनाए थे। बिन्नी को इस बारे में जब पता चला था तो उसने उस किशोरी से बात की और बातचीत का 15 मिनट का वीडियो भी बनाया था जिसमें किशोरी जबरन संबंध बनाने की बात स्वीकार कर रही है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और नौकरानी से भी पूछताछ किए जाने की तैयारी है।
बिन्नी अपनी मां के घर रह रही थी। उनकी मां जब रात को 10.30 बजे के बाद डिनर के लिए बिन्नी को रूम में बुलाने के लिए गई तो वह पंखे से लटकी नजर आई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बिन्नी के आत्महत्या की जानकारी रात करीब 12 बजे गुरमीत को दे दी गई थी तो पति ने कुछ लोगों को घटना का पता करने जरूर भेजा लेकिन खुद नहीं आया। उसके बाद से मोबाइल भी बंद कर लिया। गुरमीत का मोबाइल बंद होने के बाद इंतजार करते-करते बिन्नी के मायके वालों ने उनकी अंत्येष्टि करवा दी थी। बिन्नी डिप्रेशन में थी और इसकी दवाईयां भी ले रही थीं। वह अपनी मां मधु शर्मा, 8 साल के बेटे चाहत और दो साल के बेटे शुभम के साथ रहती थी।