Homeबिलीफजब डीसीपी पिता ने अपनी आईपीएस बिटिया को किया – सैल्यूट

जब डीसीपी पिता ने अपनी आईपीएस बिटिया को किया – सैल्यूट

हैदराबाद ।हैदराबाद के कोंगरा कालन में हुई तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के एक सार्वजनिक मीटिंग में डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा की तैनाती थी। इस मीटिंग में उनकी बेटी सिंधु शर्मा की भी ड्यूटी लगी थी, जो तेलंगाना में जग्टियाल जिले की एसपी हैं। जब इस मीटिंग में बाप और बेटी आमने-सामने आए तो डीसीपी पिता ने अपनी आईपीएस बेटी को सैल्यूट किया और मुस्कुरा दिए।सिंधु ने चार साल पहले पुलिस फोर्स ज्वाइन किया था। वो 2014 आईपीएस बैच से हैं। वहीं उमामहेश्वरा 30 सालों से पुलिस में हैं और अगले साल रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी। उमामहेश्वरा ने कहा, ‘ये पहली बार था जब ड्यूटी के दौरान हम साथ आए हों। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उसके साथ काम करने का मौरा मिला।’ उमामहेश्वरा ने आगे कहा कि उनकी बेटी उनकी सीनियर है।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News

हैदराबाद ।हैदराबाद के कोंगरा कालन में हुई तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के एक सार्वजनिक मीटिंग में डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा की तैनाती थी। इस मीटिंग में उनकी बेटी सिंधु शर्मा की भी ड्यूटी लगी थी, जो तेलंगाना में जग्टियाल जिले की एसपी हैं। जब इस मीटिंग में बाप और बेटी आमने-सामने आए तो डीसीपी पिता ने अपनी आईपीएस बेटी को सैल्यूट किया और मुस्कुरा दिए।सिंधु ने चार साल पहले पुलिस फोर्स ज्वाइन किया था। वो 2014 आईपीएस बैच से हैं। वहीं उमामहेश्वरा 30 सालों से पुलिस में हैं और अगले साल रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी। उमामहेश्वरा ने कहा, ‘ये पहली बार था जब ड्यूटी के दौरान हम साथ आए हों। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उसके साथ काम करने का मौरा मिला।’ उमामहेश्वरा ने आगे कहा कि उनकी बेटी उनकी सीनियर है।