रायपुर। भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री के भाई योगेश अग्रवाल द्वारा 40 साल पुरानी सड़क को खोद कर बाउंड्री बना कर कब्जा किये जाने के मामले को लेकर आंदोलनरत हुए समता कॉलोनीवासी ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर किया।
आंदोलन में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने योगेश अग्रवाल पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा रातो रात सड़क खोदकर उस पर कर लिया गया है जो कि गलत है. कुणाल ने कहा कि सड़क नगर निगम द्वारा बनाई गई थी, लेकिन मंत्री के भाई द्वारा 2015 में इसकी रजिस्ट्री करा ली गयी और 2018 में रातों रात सड़क खोदकर दीवार उठा दी गयी।
कालोनीवासियों का आरोप है कि मंत्री के भाई द्वारा गलत तरीके से राधा कृष्ण मंदिर मुख्य मार्ग पर कब्जा किया गया है. बीते 15 सालों में इस सड़क पर दो तीन बार कब्जा करने की कोशिश की गई थी।