इंदौर। यूं तो आध्यात्मिक संत भय्यूजी महाराज को लेकर कई खुलासे हुए थे, लेकिन नया खुलासा बेहद चौकाने वाला है। खुलासा हुआ है कि संत भय्यूजी बेहद तंगहाली में जी रहे थे। पैसे के लिए उन्हें कईयों के सामने हाथ तक फैलाने पड़े थे। भय्यूजी ने हाल ही में महाराष्ट्र में खरीदी अपनी संपत्ति बेची थी, इस बात की खबर भी मिल रही है, जाहि है इन खबरों का मतलब यही निकलकर सामने आ रहा है कि भय्यूजी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे?
इधर सेवादार विनायक ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि भय्यूजी ने कुछ दिनों पहले 20 लाख में ऑडी कार बेच दी थी और मस्टंग कार बेचने के लिए कहा था। सेवादार ने बताया कि वह मस्टंग कार की कीमत पता करने शोरूम भी गया था। इस बीच भय्यूजी महाराज ने खुदकुशी कर ली।दूसरी ओर मामले की जांच कर रही पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए भय्यू जी के हाव-भाव को टटोलने के लिए मनोवैज्ञानिकों की मदद ले रही है। बता दें कि जांचकर्ताओं ने भय्यूजी के घर पर लगे सीसीटीवी से 15 दिन की फुटेज जब्त की है।
इनका इस्तेमाल वह मामले की जांच के लिए कर रही है। अभी तक की जांच के अनुसार, पुलिस को पारिवारिक अनबन के साथ प्रॉपर्टी मुद्दों के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बेटी कुहू और पत्नी के बीच चल रही कलह, आर्थिक तंगी समेत अन्य कारणों से भय्यूजी अवसादग्रस्त रह रहे थे और वे डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। पहली पत्नी माधवी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। उनकी मौत का जिम्मेदार कुहू, डॉक्टर आयुषी को मानती थी जो संत भय्यूजी की शिष्या थीं और बाद में उनकी दूसरी पत्नी बनीं।