भोपाल
भाजपा से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया आज इंदौर और उज्जैन प्रवास के दौरान मालवा के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचने वाले हैं। इंदौर में सिंधिया की मुलाकात पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से उनके घर पर होना है। हालांकि विजयवर्गीय अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक कल पश्चिम बंगाल चले गए हैं और आज उन्होंने वहां राज्यपाल से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि विजयवर्गीय सिंधिया के घर पहुंचने से पहले इंदौर आ जाएंगे। दूसरी ओर यह भी तय बताया जा रहा है कि अगर विजयवर्गीय नहीं आ सके तो भी सिंधिया उनके घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचेंगे। इन नेताओं की मुलाकात से मालवा की राजनीति में नए समीकरण बनना तय हो गया है। मालवा-निमाड़ की सात सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सिंधिया -विजयवर्गीय की यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पांच सीटों आगर-मालवा, सांवेर, हाट पिपल्या, बदनावर, सुवासरा का प्रभार प्रदेश संगठन ने विजयवर्गीय को सौंप रखा है। सांवेर से मंत्री तुलसी सिलावट चुनाव लड़ेंगे जो सिंधिया के करीबी नेताओं में शामिल हैं और यहां का विधानसभा प्रभारी विजयवर्गीय के करीबी विधायक रमेश मेंदोला को बनाया गया है। मालवा में चुनावी बिसात के मद्देनजर इंदौर पहुंचे सिंधिया एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मिले और मीडिया से बात की। इसके बाद वे उज्जैन रवाना हुए और वहां बाबा महाकाल के दर्शन कर शाही सवारी में शामिल हुए। इसके पहले उन्होंने उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पूर्व मंत्री पारस जैन के निवास पर जाकर सौजन्य मुलाकात की।