देवास
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे देवास-भोपाल फोर लेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ। गलत दिशा की ओर जा रहे डंपर व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। भोरासा थाना के अंतर्गत सिख खेड़ी कंजर नाके के पास भोपाल से इंदौर की तरफ आने वाली टेंपो ट्रेवल्स गाड़ी क्रमांक Mp-13, ta -4070 व गलत दिशा की ओर जा रहे डंपर क्र m.p. 09 hh 7698 की आमने-सामने की भिड़ंत हुई। भिड़ंत से दोनों ही वाहनों में आग लग गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन टेंपो में बैठे तीनों लोग गाड़ी में फंस गए और आग में जलने से उनकी हुई दर्दनाक मौत हो गई। भोरासा पुलिस द्वारा मृतकों के शवो को जिला मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल लाया गया। तीनों मृतक ड्राइवर थे और संभवतः उज्जैन जिले के जीवाजीगंज थाना अंतर्गत पिपलिया नाका क्षेत्र के रहने वाले थे।
पूरे प्रदेश के लिए होगा सिंगल पोर्टल, सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान से
Sat Nov 28 , 2020
भोपाल राज्य सरकार प्रदेश की जनता के ईज आॅफ लाइफ सुनिश्चित कराएगी। सरकार इसके लिए सिंगल सिटीजन डाटाबेस तैयार कर रही है। इस डाटाबेस की सभी जानकारी एक पोर्टल तैयार कर उसमें डाली जाएगी। इससे किसी भी नागरिक को विभन्न योजनाओं के लाभ के लिए अलग-अलग स्थानों पर पंजीयन की […]
