बिलासपुर

पिछले 6 दिनों से अंधेरे के आगोश में है ग्राम पचपेड़ी

बिलासपुर
पिछले 6 दिनों से जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम पचपेड़ी अंधेरे के आगोश में समाया हुआ है,इसका मुख्य कारण यहां लगे ट्रांसफार्मर में खराबी का होना है जिसकी सूचना देने के बावजूद भी बिजली दफ्तर के लोगों ने इसे दुरूस्त करने अथवा बदलने की जहमत नहीं उठाई परिणाम यह है कि यहां के निवासरत ग्रामीण अब अंधेरे के साये में ही रात गुजार रहे हैं।

बारिश के मौसम में 6 दिनों से बिना बिजली के गुजारा करना ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। रात के समय पूरे गाँव मे अंधेरा पसरा रहता है, वही बिजली आपूर्ति ठप्प होने की वजह से उप स्वास्थ्य केंद्र में भी सेवाएं बाधित हो रही है, वही पेट्रोल पंप, आटा चक्की, बोरवेल सहित अन्य कार्य भी प्रभावित है। ग्रामीणों ने गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना कई दफे विभाग को दे चुके है, फिर भी अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। ग्रामीण अब लाचार हो चुके है, जो कोरोना काल मे शासन, प्रशासन से राहत मांग रहे है। एक ओर सरकार बिजली बिल में बड़ी राहत देते हुए आधा बिजली बिल माफ कर रही है, वही दरों में भी बढ़ोतरी नही कर प्रदेशवासियों को राहत दे रही है, तो वही बिजली विभाग के कुछ जिम्मेदार ऐसी उदासीनता दिखा सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे है।

Back to top button