मुम्बई
महाराष्ट्र में सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. इस वक्त संजय राउत प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कांग्रेस के विधायक (उद्धव खेमे वाले) भी मौजूद हैं. राउत ने कहा कि शिवसेना के विधायकों का अपहरण किया गया है. संजय राउत ने कहा कि फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत होगी. संजय राउत के बाद विधायक कैलाश पाटिल ने मीडिया से बात की. वह बोले कि मैं बहुत मुश्किल से वापस मुंबई आया हूं. ऐसे बहुत MLA हैं वहां जो अपनी मजबूरी के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं. कैलाश पाटिल ने कहा कि हमको जबरन सूरत लेकर जाया गया था. मैं वहां के कई किलोमीटर तक भागा था. हम शिवसेना को धोखा नहीं देंगे.
आपको बता दे कई और विधायक शिंदे गुट से जुड़ गये हैं. इससे ठाकरे और कमजोर हुए हैं. इससे पहले कल सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए थे. ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं..