बलरामपुर
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस लाइन के समीप रेंजर ऑफिस के सामने पुलिस आरक्षक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है । मृतक आरक्षक केशव प्रसाद खलखो जिसका बैच नम्बर 58 है, जो बलरामपुर पुलिस लाइन में ही पदस्थ था और परिवार के साथ ही वही रहता था । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 3 मार्च को अपने गृह ग्राम चांदो अंतर्गत करचा जाने के लिए निकला था । आज उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश झाड़ियों में मिली है । जिससे पुलिस महकमे और परिवार में हड़कंप मच गया है । सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है । बताया जा रहा है कि लाश लगभग 3 दिन पुराना है ।